बिलासपुर

64 में से 61 चखना दुकानों के लिए जमा नहीं हुई फीस
17-May-2024 1:45 PM
64 में से 61 चखना दुकानों के लिए जमा नहीं हुई फीस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 मई।
शराब दुकानों में चखना दुकान संचालित करने के लिए खोले गए 64 टेंडर में से सिर्फ 3 के लिए लाइसेंस फीस जमा की गई है। 61 दुकानों की फीस जमा नहीं की गई है। अब आबकारी विभाग इनके लिए दोबारा टेंडर निकालने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक टेंडर खुलने के बाद लगभग तीन को छोडक़र शेष सभी के लिए फीस नहीं जमा करने को लेकर आबकारी विभाग हैरानी में पड़ गया। बताया जाता है कि ये सभी टेंडर एक शराब कारोबारी के लोगों के नाम निकला था। आबकारी मुख्यालय रायपुर में हुई बैठक में इनके लिए नये सिरे से टेंडर जारी करने पर सहमति बनी है लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। विभाग यह विचार कर रहा है कि टेंडर दोबारा खुलने के बाद यह स्थिति दोबारा खड़ी न हो।

 


अन्य पोस्ट