बिलासपुर
करगी रोड (कोटा), 13 मई। शिवतराई में सामाजिक संपदा व सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आदर्श गोंडवाना गोंड सामूहिक विवाह एवं गोंड महासभा कोटा का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का सातवां वर्ष है।
12 व 13 मई को गोंड समाज सतगांव समिति शिवतराई व महासभा कोटा के द्वारा ग्राम-शिवतराई के हाई स्कूल प्रांगण विकासखण्ड कोटा में सामाजिक सहयोग से गोंड सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। विवाह में दस जोड़े वर-कन्याओ का विवाह सामाजिक नेग दस्तूर, व्यवस्थानुसार सामूहिक रूप से सम्पन्न होगी।
रात्रि मे गोंडवाना सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सुवा डंडा, कर्मा, गॉन्डी धर्म अमर गाथा एवं गोन्डी धर्म साहित्य पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
समिति द्वारा समाज के प्रत्येक मातृशक्ति, पितृशक्ति, गृहस्थ-गृहणी कवि-कलाकार, अधिकारी-कर्मचारी, जन-प्रतिनिधि एवं समाज प्रमुखों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए अपील की गई है।


