बिलासपुर

बिलासपुर स्टेशन में 15 मई को बचाव कार्य का अभ्यास
12-May-2024 4:09 PM
बिलासपुर स्टेशन में 15 मई को बचाव कार्य का अभ्यास

बिलासपुर, 12 मई। बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साइडिंग में 15 मई  को प्रात: 10 बजे से सवारी गाडिय़ों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले बचाव कार्य का प्रदर्शन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं मंडल संरक्षा विभाग, रेल आपदा प्रबंधन टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

इस अभ्यास प्रदर्शनी के चलते 15 मईको प्रात: 6 बजे से शाम 4 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साईडिंग के सामने रोड़ (मधुबनी रोड़) को आम जनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित करने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। इस दौरान आम जनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तारबाहर रोड उपलब्ध रहेगी।


अन्य पोस्ट