बिलासपुर

13 साल का बालक स्कूटी सहित बस के पहिये में दबा, मौत
08-May-2024 2:49 PM
13 साल का बालक स्कूटी सहित बस के पहिये में दबा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 मई। दोपहिया वाहन लेकर निकला एक 13 साल का बच्चा बस की चपेट में आ गया। उसका सिर बुरी तरह कुचल गया,  जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार करबला चौक निवासी गहनों का काम करने वाले अरमान हसन ने अपने बेटे 13 साल के रिजवान हसन को अपने एक रिश्तेदार महिला को लेने के लिए स्कूटी में दयालबंद भेजा था। दयालबंद चौराहे पर वह एक यात्री बस की चपेट में आ गया। वह स्कूटी सहित बस के चक्के में दब गया। उसका सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बस को ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है साथ ही बालक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट