बिलासपुर

तहखाने में फैक्ट्री, छापे में मिली ड्रमों में भरी 300 लीटर कच्ची शराब, दंपती गिरफ्तार
03-May-2024 1:46 PM
तहखाने में फैक्ट्री, छापे में मिली ड्रमों में भरी 300 लीटर कच्ची शराब, दंपती गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 मई।
रतनपुर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 60 हजार रुपये की अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ी है। आरोपी पति पत्नी ने घर के भीतर एक तहखाना बना रखा था, जहां शराब बनाने का कारखाना था। छापेमारी में 300 लीटर शराब, भारी मात्रा में महुआ लहान और शराब बनाने के बर्तन तथा यंत्र जब्त किए हैं।

पुलिस ने गुरुवार को ग्राम जाली में छापा मारकर शराब फैक्ट्री चला रहे दीपक नेताम (35 वर्ष) और उसकी पत्नी पूजा नेताम (29 वर्ष) को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस 5000 लीटर से भी अधिक अवैध शराब जब्त कर चुकी है, रतनपुर में सर्वाधिक शराब जब्त हुई है। 


अन्य पोस्ट