बिलासपुर
शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बलों का पुलिस, प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च
02-May-2024 1:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 मई। जिले में 7 मई को हो रहे मतदान को शांतिपूर्ण कराने व असामाजिक तत्वों पर इस दौरान निगाह रखने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों में सीएपीएफ, जिला पुलिस व प्रशासन का एक संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया।
इसमें कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, ट्रैफिक की पेट्रोलिंग टीम व अन्य बल शामिल थे। यह फ्लैग मार्च आर्म्स एम्युनेशन के साथ पैदल किया गया। कलेक्टर व एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलकर निश्चिंत होकर मतदान करें, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। असामाजिक तत्वों को भी चेतावनी दी कि मतदान के दौरान किसी तरह की बाधा न डालें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


