बिलासपुर
बरातियों के पटाखे से 20 एकड़ के पैरावट खरही में लगी आग
27-Apr-2024 3:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 27 अप्रैल। कोटा नगर पंचायत वार्ड नं 15 मीडिल स्कूल के पास धौराभाठा रामबिहारी जयसवाल के बाड़ी में बीस एक खेत के पैरावट के ढेर में आग लग गया।
धौराभाठा में शुक्रवार की रात बारात लेकर आये थे, बरात में आये हुए बराती द्वारा पटाखा फोडऩे के दौरान पैरावट में आग लग गया। आग लगने की सूचना मिलते ही रामबिहारी जायसवाल और उनके परिजनों ने अपने बाड़ी से लगे घर से बोर के पानी से आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन पैरावट (खरही) में आग पूरे लग गया, वहीं कोटा नगर पंचायत से दमकल कर्मियों ने पानी से आग बुझाने की लगे रहे, लेकिन आग सुबह तक नहीं बुझी।
पीडि़त ने बताया कि बिलासपुर से दमकल कर्मियों को फोन किया गया था, लेकिन दमकल कर्मी कलारतराई से ही बिना आग बुझाये ही लौट गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


