बिलासपुर
हाईकोर्ट ने दी न्यायविद् नरीमन व जायसवाल को श्रद्धांजलि
23-Feb-2024 1:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा की कोर्ट में प्रख्यात न्यायविद् व भारत के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल फली सैम नरीमन तथा सुप्रीम कोर्ट व छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत जायसवाल के निधन पर शोकसभा रखी गई।
जस्टिस सिन्हा व अन्य न्यायाधीशों ने स्व. नरीमन व स्व.जायसवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल तथा डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने भी इस मौके पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। शोकसभा में बार के पदाधिकारी, अधिवक्ता, रजिस्ट्रार जनरल व न्यायिक अधिकारी तथा रजिस्ट्री के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


