बिलासपुर
बंदियों की मजदूरी बढ़ाने के लिए याचिका, शासन से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
23-Feb-2024 1:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 फरवरी। जेलों में बंदियों की न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की ओर से याचिका दायर की है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
कंवर की ओर से दायर याचिका में अधिवक्ता संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि बंदियों को 60 रुपये तथा 75 रुपये के दर से वर्तमान में मजदूरी भुगतान करने का प्रावधान है, जो बहुत कम है। इस राशि में से भी आधी राशि का ही उनको भुगतान होता है। याचिका में कुशल कारीगर कैदियों को 300 रुपये तथा अन्य कैदियों को 280 रुपये मजदूरी भुगतान करने की मांग की गई है। शासन की ओर से जवाब देने के लिए समय मांगा गया है। अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


