बिलासपुर

श्रद्धा तिवारी पांडे पीएचडी की उपाधि से सम्मानित
18-Dec-2023 7:22 PM
श्रद्धा तिवारी पांडे पीएचडी की उपाधि  से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा ), 18 दिसंबर।
अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से  श्रद्धा तिवारी पांडे  पति योगेश पांडे को रसायन शास्त्र के फाइटो केमेस्ट्री में शोध के लिए पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।
 
श्रद्धा ने शोध कार्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से की। श्रद्धा शुरू से मेघावी छात्रा रही है, उनकी शिक्षा दीक्षा कोटा में सम्पन्न  हुई हैं। उन्होंने अपना शोध कार्य कॉलेज के डॉ. किरण बाजपेयी के निर्देशन में पूरा किया।  श्रद्धा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सतीश सरोज तिवारी की पुत्री हैं, जिससे नगर में हर्ष व्यक्त  है। इस अवसर पर डॉ.किरण बाजपेई मार्ग दर्शक एवं कमेटी  के सदस्य के साथ सतीश तिवारी, सरोज तिवारी, श्रेयांश तिवारी, डॉ. गीतिका  तिवारी, आदि लोग उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट