बिलासपुर

रतनपुर रोड पर हादसों में 4 स्कूली बच्चों सहित 7 घायल, एक की मौत
18-Dec-2023 3:33 PM
रतनपुर रोड पर हादसों में 4 स्कूली बच्चों सहित 7 घायल, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 दिसंबर।
रतनपुर मार्ग पर कल दो दुर्घटनाएं हुई। एक बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचला, जिनमें से एक की मौत हो गई। इसके पहले एक स्कार्पियो ने स्कूल बस को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चार बच्चे घायल हो गए।

रविवार को ड्रीमलैंड स्कूल पामगढ़ के बच्चे खूंटाघाट पिकनिक के लिए गए थे। लौटते समय उनकी स्कूल बस को खैरकुंडी ढाबा के पास सामने से आ रही स्कार्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे उसमें सवार एक दर्जन बच्चों को चोट पहुंची। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। आठ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि चार बच्चे बुरी तरह घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बस में 22 बच्चे और टीचर सवार थे।

इसके बाद रात में शहर के नजदीक बिलासा ताल के पास नशे में धुत एक कार चालक ने सडक़ किनारे खड़े युवकों को टक्कर मारी। इससे 27 साल के कोनी निवासी धर्मेंद्र ठाकुर की मौत हो गई, जबकि उनके तीन साथी राहुल टंडन, रोहित निषाद और दुर्गेश यादव घायल हो गये। दुर्घटना के बाद उत्तेजित भीड़ में चालक की जमकर पिटाई की। पुलिस ने छुड़ाकर आरोपी को हिरासत में लिया।

उल्लेखनीय है कि रतनपुर मार्ग पर आए दिन सडक़ दुर्घटना हो रही हैं। हाईकोर्ट में भी इसे लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है।


अन्य पोस्ट