बिलासपुर
बिलासपुर, 7 दिसंबर। गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश ले जा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 160 किलो गांजा और दो कारें जब्त की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पत्रकारों को आज बताया कि थाना प्रभारी गोरेला को सूचना मिली थी कि बिलासपुर के रास्ते से रतनपुर होते हुए दो अलग-अलग कारों में गांजा लेकर उड़ीसा से कुछ लोग मध्य प्रदेश के अनूपपुर जा रहे हैं।
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह और साइबर सेल की टीम ने खोडरी तिराहे पर नाकाबंदी कर कारिआम की तरफ से आ रही संदिग्ध रेनॉल्ट टाइबर और ब्रेजा कार को रोक लिया। इनमें से एक कार में 60 किलो तो दूसरे में 100 किलो गांजा मिला। इनमें चार आरोपी मिले। साथ ही उनसे पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए। गांजा व जब्त सामानों की कुल कीमत 51 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
आरोपियों में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र का विश्वनाथ राठौर, सोनू राठौर तथा कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर का प्रदीप पटेल तथा जयसिंहनगर शहडोल का किशन पटेल शामिल है। आरोपी प्रदीप पटेल इस समय शहडोल में ही रहता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार विश्वनाथ राठौर के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रतनपुर, शहडोल तथा जैतपुर थाने में आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज है। इसी तरह से सोनू राठौर के खिलाफ भी जैतहरी थाने में प्रकरण दर्ज हैं।


