बिलासपुर

अवमानना नोटिस पर सुनवाई से पहले महिला डॉक्टर बहाल
07-Dec-2023 4:27 PM
अवमानना नोटिस पर सुनवाई से पहले महिला डॉक्टर बहाल

बिलासपुर, 7 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना भेले का निलंबन समाप्त कर उन्हें बहाल कर दिया है। इसकी जानकारी हाईकोर्ट को दी गई।

मालूम हो कि 30 दिसंबर 2022 को बेमेतरा में पदस्थ डॉ. भेले का तबादला दुर्ग कर दिया गया था। निजी परेशानियों का हवाला देते हुए उन्होंने दुर्ग ज्वाइनिंग देने में असमर्थता जताई। इधर ज्वाइनिंग नहीं देने के कारण स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें निलंबित कर दिया। डॉक्टर ने अपनी बहाली के लिए विभाग में आवेदन दिया जिस पर विचार नहीं किया गया। तब उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बहाली की मांग की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिया था कि डॉक्टर के बहाली के संबंध में दिये गए अभ्यावेदन का समय-सीमा में निराकरण करें। पर इस आदेश का पालन नहीं हुआ। इस पर उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के विरुद्ध हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। याचिका पर अगली सुनवाई के पहले कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट