बिलासपुर

बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में हुई बोहनी
23-Nov-2023 7:40 PM
बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में  हुई बोहनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बतौली, 23 नवंबर।
क्षेत्र के बिलासपुर स्थित खरीदी केंद्र में बुधवार को खरीदी की बोहनी हुई। इस खरीदी केंद्र में बिलासपुर निवासी भागीदारी दास ने 100 बोरी में 40 क्विंटल धान बेचा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर ध्रुव, तहसीलदार तारा सिदार, वरिष्ठ कृषि विस्तारक अधिकारी शैलेन्द्र विश्वकर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील चतुर्वेदी, खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप, समिति प्रबन्धक पुरुषोत्तम गुप्ता, खरीदी केंद्र प्रभारी आशीष खलखो, नोडल अधिकारी रविश गुप्ता उपस्थित थे।

खरीदी केंद्र में भागीरथी दास को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। धान का 2183/- रुपये के दर से खरीदा गया है।

बतौली विकास खंड में अभी तक दो ही खरीदी केंद्रों में धान खरीदी हो पाई है।बटाइकेला में 927.60 और बतौली में 40 क्विंटल खरीदी हुई है।


अन्य पोस्ट