बिलासपुर

दो ट्रेनों से बिना बुकिंग लादे गए 84 पार्सल जब्त, किसी ने दावा नहीं किया
10-Nov-2023 3:40 PM
दो ट्रेनों से बिना बुकिंग लादे गए 84 पार्सल जब्त, किसी ने दावा नहीं किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 नवंबर। बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न गाडिय़ों में संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 7 नवम्बर को हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच के नीचे 60 पैकेट वजन 1512 किलो जब्त किया गया। इसी तरह 8 नवंबर को पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच के शौचालय से कुल 24 पैकेट 544 किलो वजन की बिना बुक किए लगेज बरामद की गई। इस कोच के यात्रियों से उपरोक्त लगेज के संबंध में पूछताछ की गई, किसी ने इसे अपना होना नहीं बताया। उक्त सामानों को गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के समक्ष वजन करने के पश्चात पार्सल कार्यालय बिलासपुर में सुरक्षित रखा गया। यह कार्रवाई सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ए के सिंग, भोला नाथ डे, संतोष मिश्रा, पी पी पाठक, सीटीआई सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी सीटीआई राजुदास मानिकपुरी और सीनियर टीटीई जी सी साई किरण ने की।


अन्य पोस्ट