बिलासपुर
स्वीप गरबा : डांडिया खेलते 10 हजार लोगों ने ली मतदान की शपथ
26-Oct-2023 3:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अक्टूबर। शहर में नवरात्रि पर्व के दौरान महराणा प्रताप चौक स्थित फाउंडेशन किक्रेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित रास डांडिया कार्यक्रम में स्वीप गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता गीत पर डांडिया किया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आगामी निर्वाचन में बढ़-चढक़र मतदान के लिए प्रेरित किया। सहित इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलाई। फ़्लैश लाइट जलाकर सभी ने मतदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार किये गये गीत ‘मैं भारत हूँ’ का भी प्रदर्शन किया गया। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के सहयोग से यह कार्यक्रम रखा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


