बिलासपुर

नशा मुक्त भारत अभियान महापौर ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
07-Oct-2023 6:38 PM
नशा मुक्त भारत अभियान महापौर ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 अक्टूबर। भारत शासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में नशे के दुष्परिणामों से  लोगों को जागरूक करने जागरूकता रथ को महापौर रामशरण यादव ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न विकासखंडों, नगरपालिका, नगर पंचायत, नगर निगम तथा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नशे से होने वाले हानि तथा उसके दुष्परिणाम से लोगों को जागरूक करेगा। विभागीय कलाकारों द्वारा नशे से परिवार, समाज एवं देश पर होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। रथ में विभिन्न प्रकार के स्लोगन तथा छायाचित्र प्रदशित किये गये है। जैसे ‘‘हमने ठाना है, नशे का रोग मिटाना है नशा न खुद करें न करने दें’’ नशा को दूर भगाएं, सुखी स्वस्थ्य जीवन बनाएं। इस अवसर पर परीविक्षा अधिकारी श्रीमती एस. रामेश्री, प्रमुख कलाकार विजय केशकर, एल.डी भांगे, दादूलाल बरेठ,  राजेश सिसोदिया, केके कश्यप, जी.आर.चंद्रा, मनोज शर्मा,आकांक्षा साहू, डी.एल. साहू, गौरव साहू,  किशुन यादव,  उमेश कौशिक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट