बिलासपुर

लोटस एकेडमी व आयुष कॉलेज नर्सिंग में आज स्वच्छता अभियान
30-Sep-2023 8:06 PM
लोटस एकेडमी व आयुष कॉलेज नर्सिंग में आज स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 सितंबर।
लोटस एकेडमी हा.से.स्कूल एवं आयुष कॉलेज नर्सिंग लालखदान बिलासपुर में बच्चों की पढ़ाई एवं खेलों के साथ-साथ अनुशासन को भी महत्व दिया जाता है, विद्यालय द्वारा समय-समय पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत आस-पास के क्षेत्र में बच्चों एवं शिक्षकगणों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है।

 इसी तारतम्य में स्वच्छता ही सेवा है के तहत 1 अक्टूबर को संस्था के बच्चों एवं शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा लालखदान ओवरब्रिज एवं उसके आस-पास का क्षेत्र की सफाई की जाएगी।

संस्था द्वारा शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए बच्चों द्वारा लालखदान एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में पूर्णत: सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों एवं शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा लालखदान ओवर ब्रिज एवं उसके आस-पास के क्षेत्र की सफाई की जाएगी, साथ ही आस-पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उनका सफाई की ओर ध्यान आकर्षित किया जावेगा। 

संस्था के शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा चलाया जाता रहा है। इससे आस-पास के लगभग 10 गाँवों के लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जाता गया है द्वारा नि:शुल्क रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में बच्चों एवं संस्था कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाता है।  संस्था संचालिका निशा दीक्षित, मैनेजर अनिल डांगरे एवं प्राचार्या तुलसी साहनी ने बच्चों के उपरोक्त कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी आवश्यक है।


अन्य पोस्ट