बिलासपुर

सीवीआरयू में जॉब फेयर, 227 विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल, नेशनल कंपनियों में चयन
10-Sep-2023 2:05 PM
सीवीआरयू में जॉब फेयर, 227 विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल, नेशनल कंपनियों में चयन

बिलासपुर, 10 दिसंबर। डॉ. सीवीआरयू में आयोजित ओपन जॉब फेयर में 227 विद्यार्थियों का नेशनल मल्टीनेशनल कंपनियों में कैंपस इंटरव्यू के जरिये चयन हुआ। चयन से विद्यार्थी उत्साह से लबरेज नजर आए।

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जॉब फेयर 8 और 9 सितंबर को आयोजित किया गया था। कंपनियों के अधिकारियों ने पहले पूरी जानकारी विद्यार्थियों से साझा की और कई चरणों में इंटरव्यू व परीक्षा ली। इसमें करीब 440 विद्यार्थी शामिल हुए। फेयर में 16 कंपनियों ने परिणाम घोषित किए हैं, 10 के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। ये सभी 227 विद्यार्थी अच्छे पैकेज में जॉब करेंगे। चयनित छात्र देश के अलग-अलग हिस्से में काम कर विश्वविद्यालय और शिक्षकों का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ राजीव पीटर्स, सौरभ पीटर्स, जय त्रिवेदी, अनीता विश्वास, सुजात शरीफ, अमित कुशवाहा ,अमित रुद्राकर, पी वी के नरसिंघम फिजिक्स कोऑर्डिनेटर सहित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिन कंपनियों में युवाओं का चयन हुआ उनमें आरएसडीएफएल, प्रिंसेटन ग्रुप, डिजिटल माइंट टेक्नॉलॉजी, जस्ट डायल, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, आधान साल्यूशन, अनलिस्टिंग, मैग्नम, ओकाया, एक्सिस बैंक, नीट, क्वेस्स कार्प, परक्मिण्ड, रेनकॉम चैंपियन सेरामिक्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा बैंक व अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों ने भी इंटरव्यू लिया है, जिसके परिणाम बाद में आएंगे।


अन्य पोस्ट