बिलासपुर

गाड़ी हटाने के विवाद में ट्रैफिक हवलदार की पिटाई
06-Sep-2023 1:21 PM
गाड़ी हटाने के विवाद में ट्रैफिक हवलदार की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 सितंबर।
चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक प्रधान आरक्षक को दो युवकों ने तब पीट दिया जब जाम लगने के कारण उसकी गाड़ी को हटाया जा रहा था। दोनों आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

मंगलवार की शाम प्रधान रक्षक लालचंद खांडेकर ड्यूटी पर था। इसी दौरान यदुनंदन नगर में बजरंग होटल के पास जाम लग गया। उसने यदुनंदन नगर वाले मोड़ से एक मिनी डोर को हटाने के लिए कहा। इस पर गाड़ी के मालिक गणेश कश्यप और खेम सिंह लुनिया ने प्रधान आरक्षक से विवाद किया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस बीच भीड़ इकट्ठी हो गई थी लेकिन किसी ने पुलिस को बचाने की कोशिश नहीं की। प्रधान आरक्षक ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया। कुछ ही देर में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही एक आरक्षक को शराब भट्टी के पास चखना दुकान चलाने वालों ने पीटा था। उस मामले में आरक्षक ड्यूटी पर नहीं था, बल्कि नशे की हालत में दुकानदारों से वसूली कर रहा था। 


अन्य पोस्ट