बिलासपुर

एस्मा के बावजूद काम पर नहीं लौटे, 205 स्वास्थ्य कर्मचारी बर्खास्त
04-Sep-2023 4:08 PM
एस्मा के बावजूद काम पर नहीं लौटे, 205 स्वास्थ्य कर्मचारी बर्खास्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 सितंबर।
  एस्मा लगाए जाने के बावजूद काम पर नहीं लौटने वाले 205 स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है।

ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश के सामुदायिक, प्राथमिक व उप-स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने वाले रुरल हेल्थ ऑर्गेनाइजर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इनकी गैरमौजूदगी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में दिक्कत आने लगी है। जिला अस्पताल व सिम्स चिकित्सालय से सीमित संख्या में सहायकों की व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्रों के लिए की गई है। सरकार ने हाल ही में हड़ताल पर प्रतिबंध लगाते हुए एस्मा लागू करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद इन्हें काम पर लौटने के लिए नोटिस जारी की गई थी। इसके बाद वे अनुपस्थित थे। सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला ने बताया है कि शासन के निर्देश पर 205 कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। 


अन्य पोस्ट