बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 19 अगस्त। शासकीय प्राथमिक शाला नवापथरा (करगीकला) संकुल केन्द्र - करगीकला वि.ख. कोटा में स्वतंत्रता दिवस पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने ध्वजारोहण किया ।
मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पांडेय, रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुण्डा, वीर नारायण सिंह जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्यौछावर किये, तब जाकर आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। आगे कहा-वीर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब आप और हम मिलकर समाज में फैले बुराई सामाजिक भेदभाव अस्पृशयता को उखाड़ फेकेंगे, तब हमारा देश और सुदृढ़ और ताकतवर बनेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शिवकुमारी मारवी ने की, साथ ही मंच का संचालन सुनील श्रीवास ने किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक आर.एल.साहू, संत राम नेटी, कृष्ण कुमार नेटी, राम प्रसाद नेटी, रामखिलावन जगत, दुजराम जगत, गंगा राम जगत, पूनाराम नेताम, रूपसिंह नेटी, कमुन्द मरावी, एकल विद्यालय के आचार्य नरेश राजपूत, केंदा से गजानन्द श्रीवास, धुमा से माखन साहू, मनहरण लाल डऩसेना, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष/सचिव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्कूल के रसोईयाँ बड़ी संख्या में ग्राम के महिला, ग्रामवासी, युवागण स्कूली छात्र उपस्थित थे।


