बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 अगस्त। वसंत विहार खेल मैदान एसईसीएल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर व्ही. दक्षिणामूर्ति एवम डी.पी दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ एसईसीएल सुरक्षा प्रमुख अशोक कुमार उपस्थित रहे।
परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व महमूद खान एवम चमरू चौहान ने किया, एनसीसी जूनियर विंग ब्वायज एवम गर्ल नेतृत्व क्रमश: के. वेंकटेश आचारी कक्षा 10वीं एवं वैष्णवी तिवारी कक्षा 11 वीं, डीएवी स्कूल गर्ल्स एवं ब्वायस प्लाटून नेतृत्व ओशिन मेश्राम कक्षा 12वीं एवं भारत शंकर आचार्य कक्षा 12वीं ने किया। परेड में बैंड प्लाटून भी था ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. मिश्रा ने समस्त उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र की आकांक्षाओं की आपूर्ति में, हमारा कोयला उद्योग निरंतर, अविरल, सतत, प्रयासरत है, उद्योगरत है, कर्मरत है। इस वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में हमारी कम्पनी ने कोयला उत्पादन में गत वर्ष की तुलना में 10 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, जो एक कीर्तिमान है। गत वर्ष, ओबीआर में हमारा ग्रोथ पूरे वर्ष में लगभग 36 प्रतिशत था, जो इस वर्ष की पहली तिमाही में ही बढ़कर 46 प्रतिशत तक हो गया है। पिछले साल पावर सेक्टर को जितना कोयला दिया गया, एसईसीएल के इतिहास में वह अभूतपूर्व था, परन्तु इस वर्ष हम इसमें भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं, जो कि इस वर्ष के प्रथम तिमाही में लगभग 3.5 प्रतिशत की प्राप्त वृद्धि से परिलक्षित होता है। इस वर्ष हमने न केवल सबसे तेज गति से 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण का लक्ष्य प्राप्त किया है अपितु 100 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर भी रिकार्ड अवधि में हासिल किया है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य, आने वाले चार से पाँच वर्षों में भूमिगत खदानों के उत्पादन को दोगुना करने का है, जिस हेतु कम्पनी अण्डरग्राऊंड माईन्स में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा दे रही है।
समारोह में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण किया गया एवं वीरों के वंदन कार्यक्रम के तहत एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविंद्र भवन में शिलाफलकम (स्मारक) का लोकार्पण भी सीएमडी डॉ मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैन्य अधिकारियों – कर्नल डॉ पी एल केशरवानी, एयर वाइस मार्शल वी एम तिवारी, विंग कमांडर जे के मित्रा, कमांडर डॉ मदन सिंह हूरा, एवं कर्नल जे जे लाल का सम्मान भी किया गया। समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, लोयला स्कूल, होली नर्सरी स्कूल एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विविध देशभक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों से उत्कृष्ठ कवायद दल, सर्वोत्कृष्ठ कवायद दल एवं उत्तम पोशाक के लिए परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में उद्घोषणा का दायित्व शेख जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण), सुरक्षा निरीक्षक एम.पी. जांगड़े, एवं अनु चक्रबर्ती ने निभाया।


