बिलासपुर

बहन संग जमीन पर सोई 7 साल की बच्ची की सांप काटने से मौत
11-Aug-2023 2:05 PM
बहन संग जमीन पर सोई 7 साल की बच्ची की सांप काटने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 11 अगस्त।
छोटी बहन के साथ जमीन पर सोई एक सात साल की बच्ची को रात में सांप ने काट दिया। सुबह उसके मुंह से झाग निकलते देख परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉकटरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना मरवाही इलाके के कटरागाड़ा गांव की है। मंगल सिंह धनुहार का परिवार बुधवार की रात सो गए थे। जमीन पर सात साल की रोशनी अपनी छोटी बहन के साथ सो गई थी। सुबह लोगों ने देखा कि उसके चेहरे से झाग निकल रहा है और बेहोश है। आनन-फानन में वे उसे मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 


अन्य पोस्ट