बिलासपुर

मस्तूरी के गौठान में तीन मवेशियों की मौत, समिति की लापरवाही सामने आई
06-Aug-2023 2:49 PM
मस्तूरी के गौठान में तीन मवेशियों की मौत, समिति की लापरवाही सामने आई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अगस्त।
जिले के मस्तूरी तहसील के अंतर्गत भटचौरा ग्राम स्थित गौठान में तीन मवेशियों की मौत हो गई। मौत की घटना को छिपाने के लिए 2 मवेशियों के शव को गौठान से बाहर फेंक दिया गया।

जानकारी के अनुसार मवेशियों की मौत लगातार  हो रही बारिश है। उन्हें सुरक्षित जगह पर नहीं रखा गया था। साथ ही यहां चारे की व्यवस्था नहीं है। हालांकि यहां पर शेड बने हुए हैं लेकिन मवेशी खुले में ही विचरण कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर एक गौठान समिति बनी हुई है लेकिन वह सिर्फ कागजों में है और यहां रखे हुए मवेशियों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मरने वाले मवेशियों की संख्या 3 हैं जिनमें से दो कि संगठन के बाहर मिले। ग्रामीणों के अनुसार यह सब समिति वालों ने ही गौठान से बाहर अपने आपको बचाने के लिए फेंक दिया।
उल्लेखनीय है कि गौठान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। 
 


अन्य पोस्ट