बिलासपुर
सीजी बटालियन द्वारा आयोजित ड्रिल कंपटीशन , फायरिंग और मैप रीडिंग में कैडेट्स ने मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के दो एनसीसी कैडेट्स का चयन थल सैनिक कैंप के लिए हुआ है। 22 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित सालाना ट्रेनिंग कैंप में विश्वविद्यालय के 17 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। इसमें ड्रिल कंपीटिशन में विश्वविद्यालय को द्वितीय स्थान मिला। फायरिंग और मैप रीडिंग में भी 2 कैडेट्स का चयन हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि 7 सीजी बटालियन के इस शिविर में 500 से अधिक कैडेट्स विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से शामिल थे। इस दौरान कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, हेल्थ एंड हाइजिन सहित अनेक प्रशिक्षण दिए गए। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कैडेट्स के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान ने निरीक्षण कर कैडेट्स की हौसला अफजाई की।
प्रतियोगिता में डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह फायरिंग में कैडेट्स राजीव विश्वकर्मा और मैप रीडिंग में आयुष कुमार का चयन किया गया। दोनों ही कैडेट्स थल सैनिक कैंप में प्रतिभागी होंगे। एक समारोह में कैडेट्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित थे।


