बिलासपुर

पटरी पर मिली युवती के शव की पहचान हुई, सेल्फी लेने की कोशिश में गई जान?
15-Jul-2023 9:51 PM
पटरी पर मिली युवती के शव की पहचान हुई, सेल्फी लेने की कोशिश में गई जान?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 जुलाई। शुक्रवार को शहर के अमेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक 24 वर्षीय युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला था। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान कर ली गई है।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मृतका बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कटकोना ग्राम की पल्लवी नायक थी। उसके पिता लक्ष्मण नायक पंचायत सचिव हैं। कल शव का पंचनामा करने के दौरान शव के पास एक बैग मिला था जिसमें अंबिकापुर से उसलापुर का टिकट था। शव अर्धनग्न हालत में पाया गया था। पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों का कहना है कि मृतका को सेल्फी लेने का शौक था और इसी दौरान दुर्घटना हो गई होगी।

मगर पुलिस को अभी इस बात का जवाब नहीं मिला है कि वह किस कारण से बिलासपुर आई थी और उसके शरीर से आधे कपड़े कैसे गायब हो गए। पुलिस जांच जारी है।


अन्य पोस्ट