बिलासपुर

पालतू कुत्ते को जबरन कुचला, ड्राइवर को छोड़ा पुलिस ने
06-Jul-2023 3:11 PM
पालतू कुत्ते को जबरन कुचला, ड्राइवर को छोड़ा पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 6 जुलाई।
सडक़ पर बैठे एक पालतू कुत्ते को जानबूझकर कुचलने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को थाने में बुलाकर पूछताछ की लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।

सरकंडा थाने के अंतर्गत चांटीडीह के राहुल कछवाहा ने एक देसी कुत्ता पाल रखा है। 2 जुलाई को दोपहर कुत्ता घर के बाहर सडक़ पर बैठा था। बाद में उसने देखा पिक्चर खून से लथपथ घायल बैठा है। उसे तुरंत पशु चिकित्सालय लेकर गया। उसके पीछे के दोनों पैर बुरी तरह कुचल दिए गए थे। राहुल ने वापस आकर घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। इससे मालूम हुआ पड़ोस में रहने वाला ड्राइवर महेंद्र कुम्हार अपनी बोलेरो गाड़ी उस पर जानबूझकर चढ़ा रहा है। बाएं तरफ के चक्के में पैर दब जाने के बाद कुत्ता उठ नहीं पा रहा था। उसने अपनी गाड़ी को आगे-पीछे कर कुत्ते को बार-बार कुचलने की कोशिश की। ड्राइवर से पूछताछ करने पर वह जानबूझकर गाड़ी नहीं चढ़ाने की बात कहने लगा लेकिन सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि वह इरादतन कुत्ते को कुचल रहा है। 

कुत्ते के मालिक राहुल ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। साथ में पुलिस को वीडियो फुटेज भी सौंपा। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को थाने बुलाया लेकिन कुछ घंटे बिठाने के बाद उसे वापस भेज दिया। उसके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया। थाना प्रभारी राज सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट