बिलासपुर

शराब दुकान में ताला तोड़कर घुसे चोर, डीवीआर साथ ले गए
13-Jun-2023 12:46 PM
शराब दुकान में ताला तोड़कर घुसे चोर, डीवीआर साथ ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जून।
सरकंडा इलाके के अशोकनगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में बीती रात चोकी की कोशिश की गई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीतर लॉकर को उखाड़ने की कोशिश की और इस दौरान वहां सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग करने वाले डीवीआर को भी तोड़कर अपने साथ ले गए। चौकीदार ने बताया है कि वह चोर पहुंचे तब सो रहा था, जागने पर उसके ऊपर हमला किया गया।

घटना की शिकायत दुकान के सुपरवाइजर शुभम डिक्सेना ने पुलिस से की है। चौकीदार के बयान को संदिग्ध मानकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके परिचित दोस्तों से भी बयान लिया जा रहा है। चौकीदार अपना बयान बार-बार बदल रहा है। दुकान से कितनी रकम गायब हुई है यह अभी पुलिस की जानकारी में नहीं है।  


अन्य पोस्ट