बिलासपुर

शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 43 गाडिय़ां जब्त, 65 हजार से अधिक का लगा जुर्माना
30-Apr-2023 4:02 PM
 शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 43 गाडिय़ां जब्त, 65 हजार से अधिक का लगा जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 अप्रैल।
शहर में एक बार फिर ने शराब पीकर गाडिय़ां चलाने के खिलाफ अभियान शुरू किया है। शनिवार को 43 लोगों की गाडिय़ां जब्त कर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वाहनों को अब कोर्ट से छुड़ाया जा सकेगा। इसके अलावा 138 लोगों पर यातायात नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है। सभी से 65 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

शहर और ग्रामीण थानों से मुख्य चौराहों पर 120 से अधिक पुलिस जवान इस अभियान में कल शाम एक साथ लगाए गए थे। कार्रवाई के लिए टीम गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक और रायपुर रोड पर सिरगिट्टी इंडस्ट्रीयल एरिया चौराहे पर तैनात थी। इस दौरान काले रंग की सन फिल्म लगी 6 गाडिय़ों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई।
 


अन्य पोस्ट