बिलासपुर

कर्कश साइलेंसर लगी 138 बुलेट गाडिय़ों को पुलिस ने थाने में खड़ा किया
04-Apr-2023 7:06 PM
कर्कश साइलेंसर लगी 138 बुलेट गाडिय़ों को पुलिस ने थाने में खड़ा किया

81 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 अप्रैल। रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर अधिक कर्कश साइलेंसर लगाकर घूमने वाले 138 बुलेट सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया।

चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की कई टीमें इसी काम के लिए तैनात की गई थी। विभिन्न थानों में इन वाहनों की चेकिंग की गई। इनमें से 81 वाहन ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए पाए गए।

इन सभी के चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और जुर्माना लगाया गया।

तेज आवाज साइलेंसर से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर या अभियान चलाया गया था।


अन्य पोस्ट