बिलासपुर

अवैध महुआ शराब बेचने वाले 4 महिला सहित 7 गिरफ्तार
30-Mar-2023 3:13 PM
अवैध महुआ शराब बेचने वाले 4 महिला सहित 7 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 30 मार्च।
बिलासपुर पुलिस निजात अभियान के तहत कोटा थाना क्षेत्र ग्राम लमकेना और कोटा सूदनपारा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 4 महिला सहित 7 आरोपियों को कोटा पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से कुल 116 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। भारी मात्रा में शराब बनाने वाले लहान एवं बर्तन को किया गया नष्ट। आरोपियों में शत्रुघ्न नेताम 40 लीटर, प्रमोद सिंह मरावी 10 लीटर, विशेषराम संवरा 30 लीटर, सुखनीबाई 8 लीटर, रामकुमारी मरावी 10 लीटर, श्यामकली सईस 9 लीटर, सीताबाई मरावी 9 लीटर से निजात अभियान के तहत कार्रवाई किया गया।
 


अन्य पोस्ट