बिलासपुर

पांच दिनों में कोरोना से एक की मौत, 9 संक्रमित मिले
24-Mar-2023 1:30 PM
पांच दिनों में कोरोना से एक की मौत, 9 संक्रमित मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च।
बीते 5 दिनों के भीतर शहर में कोरोना से एक की मौत हो चुकी है और इस बीच  9 संक्रमित पाए गए हैं। फिर मामले सामने आने की वजह से एक बार फिर जांच सेंटर्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर एक बार फिर बढ़ रहे हैं। 5 दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती है 43 साल की महिला की कोविड-19 से मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट मोड में आ गया है। संक्रमित महिला के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला को निमोनिया, ब्लड प्रेशर और शुगर की भी शिकायत थी। हालांकि अभी सिर्फ एक सरकारी कोविड-19 सेंटर तिलक नगर में चालू है। इसके अलावा आठ और सेंटर दूसरी तीसरी लहर के दौरान खोले गए थे, जिनमें जांच बंद है। लोगों को जांच के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। वहां 250 रुपये से 400 रुपये तक खर्च आता है। बीते 24 घंटों में एक 42 वर्षीय पुरुष को फिर संक्रमित पाया गया है। इस बीच 328 लोगों ने टेस्ट कराया है। इस समय सात मरीजों का उपचार घरों में चल रहा है।


अन्य पोस्ट