बिलासपुर

पत्नी की हत्या का आरोपी 10 साल बाद गिरफ्तार
13-Mar-2023 4:40 PM
 पत्नी की हत्या का आरोपी 10 साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 मार्च।
रतनपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या कर 10 साल से फरार चल रहे आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
बांगो थाने कोनकोना निवासी 46 साल के गोविंद सिंह उर्फ नान्हू के खिलाफ रतनपुर थाने में 30 मई 2013 को एफआईआर दर्ज की गई थी। उस पर आरोप था कि ससुराल में उसका विवाद हुआ, जिसके बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बांगो में अपने घर पहुंचा है। एक टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट