बिलासपुर

कोटा पहुंची संतों की यात्रा, स्वागत
12-Mar-2023 7:17 PM
कोटा पहुंची संतों की यात्रा, स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 12 मार्च। 18 फरवरी महाशिवरात्रि से छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से हिंदू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज चार पवित्र स्थानों से पदयात्रा पर निकले हैं, यह यात्रा प्रांत के 34 जिलों से होकर गुजरेगी जिसका उद्देश्य गिरीकंदरा, वनों ग्रामों,झुग्गी, बस्तियों एवं नगर में निवास करने वाले हिंदू समाज बंधुओं के बीच सत्संग कर एकात्म, संगठित हिंदू समाज का जागरण करना है। यह यात्रा मानव को जाति -पाती, भाषा,पंथ, क्षेत्र एवं राजनीतिक भेदभाव के ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने हेतु आवाहन और जागरण करेंगे। समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, गौ तस्करी, भूमि एवं धार्मिक, सांस्कृतिक, आक्रमण आदि समस्याओं के समाधान के लिए यह यात्रा कार्य कर रही है।

 10 मार्च को रामानुजगंज से चल रही मां महामाया यात्रा शाम 4 बजे राम मंदिर चौक कोटा नगर में प्रवेश किया जहां पर नगर के समस्त समाज के नागरिकों द्वारा भव्य गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।

पद यात्रा राम मंदिर चौक, पड़ाव पारा, डाक बंगला, चंडी माता चौक,नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शाम 6 बजे नगर के मध्य स्थित अग्रसेन भवन पहुंची,जहां पर विशाल हिंदू महासभा एवं संत समागम समस्त समाज द्वारा रखा गया था, पधारे हुए संतो ने उपस्थित हजारों की संख्या में नगर के जनसामान्य से हिंदू धर्म जागरण के विषय में अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक सांस्कृतिक बातें विस्तार से रखी। हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा कोटा के समस्त कार्यकर्ताओं ने संतों का भव्य स्वागत किया एवं अलग-अलग समाजों के नगर के अलग-अलग स्थानों में सभी संतों ने जाकर भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।


अन्य पोस्ट