बिलासपुर

सडक़ दुर्घटना में एक मौत, दो घायल
11-Mar-2023 7:19 PM
सडक़ दुर्घटना में एक मौत, दो घायल

डॉक्टर पर दुव्र्यवहार का आरोप, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा), 11 मार्च। सडक़ दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव किया।    इसके बाद कलेक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया, तब जाकर लगभग 9.30 पोस्टमार्टम किया। बिलासपुर कलेक्टर ने तत्काल सहायता राशि 25 हजार प्रदान की।

मुकेश कुमार यादव पिता अशोक यादव (20) खरगा के साथ विकास यादव, सनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में ग्राम गंजू मोड़ के पास कोटा-लोरमी रोड में एक्सीडेंट होने के कारण मुकेश यादव के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। शव शाम को लगभग 4.45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा लाया गया। जबकि दो अन्य साथी घायल सनी गोंड, विकास यादव को गंभीर चोट लगने से बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विजय चंदेल के द्वारा  मृतक के परिजनों के साथ  दुव्र्यवहार किया गया,यह कहकर मना कर दिया गया कि शाम को पोस्टमार्टम करने का आदेश नहीं है। परिजनों के द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी पीएम नहीं किया और कहा गया- जहां शिकायत करना है वहां कर दो।

मृतक के परिवार एवं मनोज कुर्रे ने बताया कि  पुलिस को हादसे की सूचना 5.00 बजे के लगभग मिल चुकी थी पोस्टमार्टम के लिए समय था उसके बाद भी नहीं किया गया।  आक्रोशित ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया गया। खबर लगते ही विधायक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं ग्रामीणों के साथ लगभग 4 घंटे तक  शामिल होकर समर्थन दिया।

 सडक़ दुर्घटना में ग्रामीण की मौत होने की खबर कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी को कोटा विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह  के द्वारा दी गई। इसके बाद तत्काल प्रभाव कोटा विधायक ने कलेक्टर सौरभ सिंह को जानकारी दी एवं स्थिति के बारे में अवगत कराया गया इसके बाद आनन-फानन में कलेक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम का आदेश दिया गया तब जाकर लगभग 9.30 पोस्टमार्टम किया।

मृतक के परिजनों को कलेक्टर डॉ. सौरभ सिंह के द्वारा तत्कालीन 25 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान किया गया है,तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में घेराव को समाप्त किया।


अन्य पोस्ट