बिलासपुर

बजट प्रदेश को रिवर्स गियर में ले जाएगा, चुनावी वर्ष में सिर्फ घोषणाएं की गई
06-Mar-2023 9:32 PM
बजट प्रदेश को रिवर्स गियर में ले जाएगा, चुनावी वर्ष में सिर्फ घोषणाएं की गई

  भाजपा ने कहा- सीएम घोषणा पत्र पढ़ लेते तो बजट पढ़ने की हिम्मत नहीं कर पाते  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 मार्च।
भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को पिछले वर्षों की तरह प्रदेश को रिवर्स गियर में ले जाने वाला बताया है और कहा है कि यह सिर्फ चुनाव पर आधारित है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना की चिंता नहीं की गई। हताशा भरे बजट में शराबबंदी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। केवल वाहवाही लूटने के लिए हवाई बजट पेश कर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए गए हैं, जिसे प्रदेश और जिले की जनता भली-भांति समझती है। किसानों के 2 साल के बकाया बोनस, कर्मचारियों के नियमितीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक मुद्दों को लेकर कोई बात नहीं की गई। बजट में युवा, किसान, मजदूर महिला किसी भी वर्ग की चिंता नहीं दिख रही है। यह सरकार अपने चुनावी वायदों से मुकर गई है। यह विश्वास तोड़ने वाली झूठेश और ठगेश सरकार की बजट है। जुमलेबाजी का लोकलुभावन बजट लाया गया है। युवाओं को पूरे साढ़े 4 साल का बेरोजगारी भत्ता देना था लेकिन उन्हें इस अधिकार से दूर रखा गया है।


अन्य पोस्ट