बिलासपुर
अकलतरा में टाटानगर-इतवारी के ठहराव का लोकार्पण किया सांसद
06-Mar-2023 9:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 मार्च। अकलतरा स्टेशन पर सोमवार से टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया।
इस सुविधा का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले ने आज किया। समारोह में जन-प्रतिनिधियों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अजगले ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधा विकास व विस्तार तथा आवश्यकता के अनुरूप सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में रेलवे के समग्र विकास के साथ ही यात्री सुविधा विकास के कार्य भी तीव्र गति से होगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


