बिलासपुर

हाईटेंशन तार की चपेट में कोयला लदे हाइवा में लगी आग, चालक की मौत, जांच शुरु
04-Mar-2023 7:21 PM
हाईटेंशन तार की चपेट में कोयला लदे हाइवा में लगी आग, चालक की मौत, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 4 मार्च।
कोटा थाना क्षेत्र में कोयला से भरी एक हाइवा में आग लग गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शुक्रवार को लारीपारा में कोलडिपो में कोयला खाली करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते कोयला समेत हाइवा जलकर राख हो गया।

ड्राइवर राजेन्द्र श्याम (28) ने अपनी जान बचाने के लिए हाइवा से छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

इस हादसे में कोल डिपो के संचालक की लापरवाही सामने आई है। हाईटेंशन लाइन को नजरअंदाज करने के कारण कोयला से भरे हाइवा में आग लगी और देखते ही देखते पूरा हाइवा आग की चपेट में आ गया।


अन्य पोस्ट