बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 फरवरी। सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म स्टार अक्षय कुमार के एक वीडियो को लेकर जीपीएम जिले के पेंड्रा निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने एसपी सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार से शिकायत की है और अपराध दर्ज करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टर अक्षय कुमार ने अपना एक वीडियो डाला है जिसमें वे जूते पहन कर एक ग्लोब पर बने भारत माता नक्शे के ऊपर चलते दिखाई दे रहे हैं। यह हमारे राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय अपराध है।
अधिवक्ता पंजाबी ने एसपी से लिखित शिकायत की है, जिस पर उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पंजाबी ने महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय, डीजीपी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी शिकायत भेजकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


