बिलासपुर

सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी तपन मुखर्जी को पितृ शोक
17-Feb-2023 4:08 PM
 सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी तपन मुखर्जी को पितृ शोक

बिलासपुर, 17 फरवरी। जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक तपन मुखर्जी के पिता नरियल कोठी दयालबंद निवासी जीपी मुखर्जी का 15 फरवरी को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मधुबन मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार आज किया गया।


अन्य पोस्ट