बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जनवरी। रतनपुर में दो व्यवसायी एक अनोखे तरीके से की गई ठगी के शिकार हो गए।
एक मास्क पहना व्यक्ति फल व्यवसायी नरेंद्र जायसवाल की दुकान में आया और उसने काफी मात्रा में फल पैक कराया। इसके बाद कुछ और सामान खरीदने की बात कहते हुए दुकानदार से बाइक मांगी। दुकानदार उसे अपनी बाइक में बिठाकर ले गया। ठग ने एक किराना दुकान में उसे रोका। यहां पर उसने कुछ किराना सामान का आर्डर दिया। उसके बाद फल व्यवसायी से कहा कि वह बिल्डिंग मटेरियल खरीदना चाहता है, इसके लिए कोई अच्छी दुकान बताओ। नरेंद्र जायसवाल तब उसे अपने एक परिचित नागेश राय की दुकान में ले गया। वहां ठग ने करीब डेढ़ लाख रुपए का मटेरियल ऑर्डर किया और बिल बनाने के लिए कहा।
बिल बनाने के दौरान उसने दुकानदार से कहीं पेमेंट करने की बात कर एक लाख रुपये कैश मांगे। दुकान के पास 30 हजार कैश रखे थे, जो उसने आरोपी को दे दिया और बिल बनाने में जुट गया। इसी दौरान नरेंद्र जायसवाल और नागेश दोनों को चकमा देकर वह बाइक लेकर भाग गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो दोनों का माथा ठनका। नागेश राय ने नरेंद्र जायसवाल से पूछा कि वह तो आपका परिचय होगा, आप साथ में लेकर आए थे। तब नरेंद्र ने बताया कि उसे वह नहीं जानता उसने बाइक मांगी थी, इसलिए मैं ही उसके साथ आ गया। दोनों ने तुरंत समझ लिया कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं। रतनपुर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।


