बिलासपुर

घोंघा जलाशय में स्वच्छता अभियान
14-Dec-2022 7:34 PM
घोंघा जलाशय में स्वच्छता अभियान

करगीरोड (कोटा), 14 दिसंबर। कोटा घोंघा जलाशय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत भरनी सीआरपीएफ कैंप अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। घोंघा जलाशय के आसपास घने जंगलों में पर्यटक स्थल होने से दिन भर यहां परिवार सहित दूर- दूर से आते है और मनोरंजन करते वहीं पर्यटन स्थल होने से घोंघा जलाशय के आसपास और घने जंगलों में प्लास्टिक दोना पत्तल, पानी बाटल, कैरी बैग, और भी अन्य समाग्री कचरा चारों ओर फैला रहता था। जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा था और इससे जंगली जानवरों को भी दिक्कत हो रही है। इन सभी को मद्देनजर रखते हुए सीआरपीएफ कैंप भरनी के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया और घोंघा जलाशय के आसपास घने जंगलों के पास फैले कचरे की सफाई की। स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ कैंप के कमाण्डेण्ट अधिकारियों ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।  घोंघा जलाशय में सीआरपीएफ कैंप के मुख्य रूप से पुलिस मुख्य उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा, कमाण्डेण्ट रामविलास गुप्ता,उप कमाण्डेण्ट मयंक डिकसेना, सहायक कमाण्डेण्ट अंकित कुमार साथ ही जल संसाधन विभाग केएके सोमावार मुख्य अभियंता, आईए सिद्दीकी कार्यपालन अभियंता, आरपी साहू, वीके खरे, एसडी सिंग एसके दास अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त जल संसाधन विभाग स्टॉफ ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट