बिलासपुर

ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, चालक की मौत साथी घायल
03-Dec-2022 2:55 PM
 ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, चालक की मौत साथी घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर।
जांजगीर की ओर से बिलासपुर आ रहे बाइक सवारों को बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक के चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया।

जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला का चंद्रशेखर सूर्यवंशी (27 वर्ष) बिलासपुर में रहता है। कल शाम वह अपने दोस्त मिलन विश्वकर्मा (29 वर्ष) के साथ बिलासपुर लौट रहा था। इसी दौरान जयरामनगर और गतौरा के बीच एक पुल को पार करने के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर चंद्रशेखर के सिर को कुलचते हुए आगे बढ़ गया, जबकि पीछे बैठा मिलन कई फीट उछलकर दूर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण चंद्रशेखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मिलन को उपचार के लिए बिलासपुर लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। घटना के बाद ट्रेलर को छोडक़र चालक फरार हो गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट