बिलासपुर
रेस्क्यू कर लाए गए घायल भालू की कानन पेंडारी जू में मौत
20-Nov-2022 12:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 नवंबर। कानन पेंडारी जू में दो दिन पहले मरवाही से लाए गए घायल भालू की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मरवाही के पीपलामार गांव में एक भालू को घायल अवस्था में गुरुवार को देखा गया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। शुक्रवार को उसे इलाज के लिए कानन पेंडारी जू में लाया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि भालू की दोनों आंतों में गहरे घाव हो गए थे। चोट काफी दिन से था, जिसके कारण मवाद भी जम गया था। इसके चलते उसे काफी दर्द हो रहा था। वह सिर्फ दो पैरों के सहारे घिसट रहा था। सेप्टीसीमिया के चलते उसकी मौत हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


