बिलासपुर

शराब पीकर पिता को मार डाला, मां सहित गिरफ्तार
12-Nov-2022 12:46 PM
शराब पीकर पिता को मार डाला, मां सहित गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 नवंबर।
मां के साथ विवाद करने पर बेटे ने अपने पिता की शराब के नशे में हत्या कर दी। उसे दुर्घटना बताकर साक्ष्य छिपाने में मदद करने वाली मां सहित आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सिरगिट्टी के नजरलाल पारा का दिलहरण यादव आरईएस बिलासपुर में कार्यालय सहायक था। 30 सितंबर को आरोपी बेटा सुनील उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर आया। उसने डॉक्टरों को बताया कि गिरने से पिता को चोट लग गई है। डॉक्टरों ने दिलहरण को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध चोट को देखते हुए अस्पताल से इसकी सूचना पुलिस को दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतक के सिर पर गहरी चोट है।

पुलिस ने आरोपी बेटे सुनील उसकी पत्नी पूनम और मृतक की पत्नी रामायण बाई से अलग-अलग पूछताछ की। सुनील की पत्नी पूनम ने राज खोला कि घटना के दिन 29 सितंबर को बाप बेटे ने एक साथ शराब पी थी। इसी दौरान मृतक दिल हरण का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। तब जिस कमरे में बाप बेटे थे, पत्नी ने उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। भीतर बाप बेटे में झगड़ा हो गया और बेटे ने अपने पिता की कमरे में ही हत्या कर दी। पुलिस ने बेटे सुनील और उसकी मां रामायण बाई के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट