बिलासपुर

तुर्काडीह के किसानों को एजोला उत्पादन की तकनीक बताई
05-Nov-2022 2:54 PM
तुर्काडीह के किसानों को एजोला उत्पादन की तकनीक बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा),  5 नवंबर।
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के चतुर्थ वर्ष प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने तखतपुर विकासखण्ड के तुर्काडीह के किसानों को एजोला उत्पादन की तकनीक बताई एवं बनाकर सिखाया।
छात्रों ने किसानों को यह भी बताया कि किस प्रकार इनका उपयोग कर कम लागत में भूमि की उर्वता शक्ति बढ़ाने व पशुओं को चारे के रुप में खिलाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
साथ ही किसानों को मटका खाद, सेब का जैम, टमाटर का सॉस, जैव कीटनाशक, लाइट टैप मशरूम उत्पादन तथा बीज उपचार करने की तकनीक प्रदर्शन किया व किसानों को उनके लाभ के बारे में बताया।
छात्रों ने महाविद्यालय के अधिपठाता डॉ. आर के एस तिवारी व कोआर्डिनेटर डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपना कार्य संपन्न किया। इस कार्य में चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं में रागनी मानसर डिसेना लकड़ा आदर्श साहु, दीपिका ठाकुर, दीपाली प्रजापति का सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट