बिलासपुर
सीपत रेंज में लगातार सामने आ रही घटनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 अक्टूबर। शिकारियों के बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में एक साथ 8 जंगली सुअरों की मौत हो गई। शिकार के बाद आरोपी उसका मांस निकाल रहे थे कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सीपत पुलिस के साथ वहां पहुंच गई। मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात सीपत वन परिक्षेत्र के सोठी सर्किल के ठरकपुर ग्राम में शिकारियों ने नागेश्वर पटेल के खेत में सिंचाई के लिए लाई गई बिजली लाइन से तार खींचकर बिछाया था। सुबह तक इसकी चपेट में 8 सुअर आ गए और उनकी मौत हो गई।
सुबह आरोपी मृत सुअरों को एक खाली मकान में ले जाकर मांस निकालने लगे। कुछ अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। वन अमले ने मौके से इतवार सिंह, नारायण सिंह, बाबूलाल पटेल, गैतराम धनवार, लक्ष्मण धनवार और नागेश्वर पटेल को पकड़ लिया। उनके पास से करीब 70 किलो मांस, 100 मीटर लंबा जीआई तार, टंगिया और चापड़ जब्त किया गया। दो और आरोपी इसमें शामिल थे, जिन्हें पहले से वन विभाग की टीम आने की भनक लग गई और वे फरार हो गए। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इस क्षेत्र में लगातार करंट लगाकर तेंदुआ, जंगली सुअर, चीतल. कोटरी व अन्य वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं सामने आ रही है।


