बिलासपुर

पटवारी को पीटा, नायब तहसीलदार व कोटवार से की झूमा-झटकी
20-Oct-2022 6:10 PM
पटवारी को पीटा, नायब तहसीलदार व कोटवार से की झूमा-झटकी

  अवैध लकड़ी कटाई करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अक्टूबर।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पेड़ की अवैध कटाई रोकने के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार, पटवारी और कोटवार पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बहेलिया टोला, सारबहरा में अवैध लकड़ी कटाई की सूचना मिलने पर गौरेला के नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर ने पटवारी भानू साव और कोटवार दुर्गेश मोंगरे को लेकर वहां छापा मारा। पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक वाहन छोडक़र भाग गया। इस पर नायब तहसीलदार जब्ती का कागजात बनाने लगे। इसी समय चार पांच लोग वहां पहुंचे और पटवारी भानू साय से मारपीट करने लगे। वे पटवारी से अधिकारियों को अवैध कटाई के बारे में बताने के कारण नाराज थे। बीच-बचाव करने पर

उन्होंने नायब तहसीलदार और कोटवार के साथ झूमा-झटकी की। कुजूर ने पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी। पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग गए। नायब तहसीलदार ने गौरेला थाने में आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353, 323, 294, 506, 147 तथा 34 आईपीसी के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का अपराध दर्ज किया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों छत्रपाल धावरिया, प्रदीप बैगा, जयकरण धनुहार, विक्रम धनुहार और विकास धनुहार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। 


अन्य पोस्ट