बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 16 अक्टूबर। नवजागृत नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति पड़ाव पारा कोटा द्वारा नवरात्रि महोत्सव, दशहरा उत्सव एवं दुर्गा झांकी विसर्जन, कार्यक्रम 2022 में कोटा नगर पंचायत में बड़े ही धूमधाम से त्यौहार का शक्ति की आराधना का आनंद सभी अपने परिवार सहित लिया।
पूर्व में कोटा शांति समिति का बैठक में नगर के दुर्गा समिति और नगर वासियों,और प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग कर दुर्गा उत्सव और दशहरा, त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाया का संकल्प लिया था,और इस बार कोटा के प्रशासन के सभी अधिकारियों का सहयोग मिला और शांति पूर्वक मनाया गया,और कोटा नगर में स्वच्छता अभियान, प्रकाश विसर्जन , कोटा पुलिस के तरफ़ से शांति व्यवस्था, नगर में भारी वाहनों को प्रवेश पर प्रतिबंध करना और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल, सीआपीएफ, महिला पुलिस कर्मी की भी तैनाती किया गया था, दशहरा पर्व के साथ ही विसर्जन में में झांकी को देखने के भारी भीड़ शांति पूर्वक ध्यान रखना इन सभी में नगर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हुआ ,इसी कड़ी में कोटा नगर के पडावपारा में नव जागृति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सभी अधिकारियों को दुर्गा समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा साल, श्री फल ,और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया इसी कड़ी में प्रशासनिक व्यवस्था हेतु आज थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा , तहसीलदार प्रांजल मिश्रा , को साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा - सम्मान किया गया।


